Dil Ke Paas Lyrics: ‘Dil Ke Paas’ song from the Bollywood movie ‘Wajah Tum Ho’ in the voice of Armaan Malik, and Tulsi Kumar. The song lyrics was given by Shamita Bhatkar and the music is composed by Abhijit Vaghani.
The Music Video Features Sana Khan, Sharman Joshi, Gurmeet Choudhary and Rajniesh
Artist: Armaan Malik & Tulsi Kumar
Lyrics: Shamita Bhatkar
Composed: Abhijit Vaghani
Movie/Album: Wajah Tum Ho
Length: 3:32
Released: 2016
Label: T Series
Dil Ke Paas Lyrics
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
“जीवन मीठी प्यास, ” ये कहती हो
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
हर रात यादों की बारात ले आए
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
एक महका-महका सा पैगाम लाती है
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
पल पल दिल के पास
कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
जैसे, कह रहे थे तुम, “मुझे बाँध लो बंधन में”
ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
बेगाने होकर भी, क्यूँ लगते अपने हैं?
मैं सोच में रहती हूँ, डर डर के कहती हूँ
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो (रहते हो)
पल-पल दिल के पास तुम रहते हो (रहती हो)

Dil Ke Paas Lyrics English Translation
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
moment by moment you stay close to my heart
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
moment by moment you stay close to my heart
“जीवन मीठी प्यास, ” ये कहती हो
Life’s sweet thirst, it says
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो
moment by moment you stay close to my heart
हर शाम आँखों पर तेरा आँचल लहराए
Your eyes waved every evening
हर रात यादों की बारात ले आए
brought a procession of memories every night
मैं साँस लेता हूँ, तेरी खुशबू आती है
i breathe you smell
एक महका-महका सा पैगाम लाती है
brings a sweet message
मेरे दिल की धड़कन भी तेरे गीत गाती है
even my heartbeat sings your song
पल पल दिल के पास
Moments near to the heart
कल तुझको देखा था, मैने अपने आंगन में
I saw you yesterday in my courtyard
जैसे, कह रहे थे तुम, “मुझे बाँध लो बंधन में”
Like, you were saying, “tie me in bondage”
ये कैसा रिश्ता है? ये कैसे सपने हैं?
What kind of relationship is this? How are these dreams?
बेगाने होकर भी, क्यूँ लगते अपने हैं?
Despite being a stranger, why do you feel like your own?
मैं सोच में रहती हूँ, डर डर के कहती हूँ
I keep thinking, I say out of fear
पल-पल दिल के पास तुम रहती हो (रहते हो)
You stay close to my heart every moment
पल-पल दिल के पास तुम रहते हो (रहती हो)
You stay close to my heart every moment